OTT

हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary के जीवन पर बनेगी बायोपिक, डायरेक्टर ने की प्लानिंग, ये होगा नाम

Sapna Choudhary Biopic: हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है।

2 min read
Sep 04, 2024

Sapna Choudhary Biopic: बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट,हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। महेश भट्ट, विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

सपना चौधरी की बायोपिक का नाम

‘मैडम सपना’ नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा।महेश भट्ट इस फिल्म में सपना चौधरी के डांस, सिंगिंग और जिंदगी के स्ट्रगल को दिखाएंगे। फिल्म में सपना चौधरी का रोल कौन अभिनेत्री करेंगी ये अभी तक साफ नहीं है।

इन महिलाओं को समर्पित होगी ये फिल्म

इस फिल्म में दर्शकों को हरियाणा में डांस करने से लेकर रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का सफर देखने मिलेगा। महेश भट्ट ने इस बारे में बात कर ते हुए कहा-’सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक औरत की जीत नहीं है, बल्कि ये हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का भी प्रतीक है। ये फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने का माद्दा रखती है।’

देखेगी लोकल डांस की दुनिया

विनय भारद्वाज ने कहा कि सपना चौधरी की कहानी को पर्दे पर दिखाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। एक छोटे से गांव से लेकर नेशनल आइकॉन बनने का उनका सफर अतुलनीय है। फिल्म में लोकल डांस और उसकी दुनिया को भी करीब से दिखाया जाएगा।

Published on:
04 Sept 2024 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर