OTT

कौन हैं Heeramandi के ‘उस्ताद जी’ जिन्होंने लूट ली महफिल? ऐश्वर्या राय-आलिया भट्ट के साथ भी किया है काम

This Actor Played Ustaad Ji Role In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसमें उस्ताद जी का रोल प्ले करने वाले एक्टर ने ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट के साथ भी काम किया है।

2 min read
May 06, 2024

This Actor Played Ustaad Ji Role In Heeramandi: फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस वेब सीरीज से SLB ने OTT में डेब्यू किया है। इनकी ये वेब सीरीज Netflix पर खूब धमाल मचा रही है।

'हीरामंडी' के एक कैरेक्टर की बातें काफी हो रही हैं, इनकी एक्टिंग से दर्शक खूब एंटरटेन हुए। आइए जानते हैं ये कौन हैं?

किसने निभाया है ‘हीरामंडी’ में उस्ताद जी का रोल?

ये हैं उस्ताद जी का रोल प्ले करने वाले एक्टर जिन्होंने ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट के साथ भी काम किया है। इन्होंने इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरीदा खान, अध्ययन सुमन और शर्मिन सेगल जैसे स्टार्स के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी है।

यह भी पढ़ें

इंद्रेश मलिक और ऐश्वर्या राय

'हीरामंडी' में उस्ताद जी का रोल प्ले किया है फेमस एक्टर इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने। एक ट्रांसजेंडर उस्ताद जी के रोल में इंद्रेश की काफी तारीफ हो रही है। इंद्रेश फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में लंबे अरसे से सक्रिय हैं। इन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ फिल्म ‘’फन्ने खान’ में काम किया है।

यह भी पढ़ें

इंद्रेश मलिक और आलिया भट्ट

यही नहीं ये एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी काम कर चुकी हैं। ये दूसरी बार है जब वो संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। इंद्रेश मलिक ने बजाओ, होम शांति, रात्रि के यात्री, मस्का, नागिन, यम हैं हम, जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।

Published on:
06 May 2024 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर