Mirzapur 3: मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि ये वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी।
‘मिर्जापुर 3’ मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। लोग इसके रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
आज यानी शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट को लेकर एक सस्पेंस गेम खेला है। पोस्ट में लिखा है, ‘क से कब आ रहा है मिर्जापुर सीजन 3????’ इसके बाद ये सुर्खियां तेज हो गई हैं, लोग कयास लगा रहे हैं कि मेकर्स की तरफ से इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 पर बड़ा अपडेट आया सामने, मुन्ना भैया के गैरमौजूदगी में होगी इस नए किरदार की एंट्री
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये वेब सीरीज इस साल जून के अंत या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि रिलीज डेट को लेकर अब तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।