
mirzapur 3 में होगी इस नए किरदार की एंट्री
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 'मिर्जापुर' के पिछले दो सीजन ब्लॉकबस्टर रहे थे। दोनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब हर किसी को तीसरे सीजन का इंतजार है। अब बताया जा रहा है कि तीसरे सीजन में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है। ये किरदार कहानी में ट्विस्ट लेकर आएगा। सीरीज में इस किरदार के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
नवभारत टाइम्स के खबर के मुताबिक 'मिर्जापुर 3' में कई नए किरदारों की एंट्री होने वाली है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी नए एंट्री को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। बताया जा रहा है कि उस शख्स की एंट्री एक अनजान शख्स के तौर पर होगी, लेकिन बाद में वह ताकतवर होता जाएगा।
खबर है कि यह सीरीज फैंस के बीच आईपीएल (IPL 2024) खत्म होने के बाद आ सकती है। मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि 'मिर्जापुर 3' में जहां कालीन भैया और गुड्डू भैया वापसी करेंगे, वहीं मुन्ना यानी दिव्येंदु इसका हिस्सा नहीं होंगे। एक इंटरव्यू में दिव्येंदु बताया था कि इस किरदार में अब उन्हें घुटन होती है।
Published on:
10 May 2024 07:48 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
