OTT

Mirzapur Season 3: प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को कितने बजे होगी रिलीज? ‘मिर्जापुर 3’ में इतने होंगे एपिसोड

Mirzapur 3 Release Date And Time: 'मिर्जापुर 3' शुक्रवार 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इसका स्ट्रीमिंग टाइम और क्या नया देखने को मिलेगा, आइये जानते हैं...

2 min read
Jul 04, 2024
मिर्जापुर सीजन 3

Mirzapur Season 3 Update: प्राइम वीडियो की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'मिर्जापुर 3' का इंतजार खत्म होने वाला है। ये सीरीज 5 जुलाई को रिलीज होगी, ये तो हर कोई जान गया है, पर क्या इसका स्ट्रीमिंग टाइम जानते हैं आप? अगर नहीं तो हम बताते हैं। साथ ही इस सीरीज के एपिसोड के बारे में भी डिटेल्स आ गई है। इस सीरीज को 4 साल से दर्शक इंतजार कर रहे थे जो 24 घंटे में खत्म हो जाएगा।

'मिर्जापुर 3' होगी 5 जुलाई को रिलीज (Mirzapur 3 Release Date And Time)

'मिर्जापुर' का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। इस सीरीज ने धूम मचा दी थी। इसका दूसरा सीजन महज 2 साल बाद ही यानी 2020 में आ गया था, पर तीसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को 4 साल तक करना पड़ा। आखिरी सीजन दिखाया गया था कि मुन्ना भैया और कालीन भैया दोनों को गोली लगती है, पर कालीन भैया जिंदा है और मुन्ना भैया को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब बता दें कि 'मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को रात 12 बजे रिलीज होगा। पार्ट 3 में 10 एपिसोड होंगे।

'मिर्जापुर 3' में एक अलग ही एक्शन देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर 20 जून को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का खासा रिस्पांस मिला था। अब सीरीज में पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया और अली फजल यानी गुड्डू भैया का भौकाल देखने को मिलेगा। इसमें गोलू का भी एक अलग ही रूप होगा। जो फैंस को पसंद आने वाला है। वहीं, गुड्डू भैया और बिना भाभी बनी रसिका दुग्गल के इंटीमेट सीन्स भी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर