OTT

इस वीकेंड ओटीटी पर होगा बड़ा धमाका! ये फिल्में और सीरीज देंगी मनोरंजन डबल डोज

OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए यह वीकेंड बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं।

3 min read
Jun 14, 2025

OTT Release This Weekend: इस हफ्ते फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाली है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी प्रेमियों के लिए यह वीकेंड बेहद खास होने वाला है। अलग-अलग भाषाओं और शैलियों की ढेरों नई फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते कई प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही हैं।

कॉमेडी से लेकर थ्रिलर, हॉरर से लेकर रोमांस और डॉक्यूमेंट्री से लेकर रियलिटी तक, हर मूड और हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास है। जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी (OTT) क्या-क्या आ रहा है जो आपके वीकेंड को बना देगा एंटरटेनमेंट से भरपूर।

राणा नायडू 2:

राणा दग्गुबाती की चर्चित सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन की कहानी और भी गहराई, एक्शन एवं पारिवारिक तनाव से भरपूर है। हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में उपलब्ध यह सीरीज क्राइम-ड्रामा के शौकीनों के लिए परफेक्टहै। यह सीरीज 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

शुभम:

जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही तेलुगू फिल्म 'शुभम' एक अलग तरह की कहानी लेकर आई है, जहां कुछ शादीशुदा पुरुषों की जिंदगी तब उथल-पुथल हो जाती है, जब उनकी पत्नियां एक टीवी सीरियल की दीवानी हो जाती हैं। फिल्म में सामाजिक संदेश को हास्य के साथ पेश किया गया है। ये फिल्म भी 13 जून से स्ट्रीम हो रही है।

Subham Movie

केसरी चैप्टर 2:

जियो हॉटस्टार पर ही हिंदी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' भी रिलीज हो रही है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के पहलुओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे हैं। यह फिल्म भी 13 जून रिलीज हो चुकी है।

डीडी नेक्स्ट लेवल:

तमिल में आई फिल्म 'डीडी नेक्स्ट लेवल' जी 5 पर 13 जून से स्ट्रीम हो रही है, जो कि एक फिल्म क्रिटिक की कहानी है, जो खुद एक फिल्म के अंदर फंस जाता है। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है।

‘डीडी नेक्स्ट लेवल’ का पोस्टर (फोटो सोर्स: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम)

सुपर गर्ल्स:

मनोरमा मैक्स पर रिलीज हो रही 'सुपर गर्ल्स' में महिलाओं की ताकत और आत्मनिर्भरता को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। ऑल-फीमेल कास्ट वाली इस फिल्म को देखकर आप जरूर मुस्कराएंगे। इस फिल्म को भी 13 जून से ओटीटी पर देखा जा सकता है।

मलयालम सीरीज सुपर गर्ल्स

इलेवन:

टेनकोटा पर आ रही तमिल थ्रिलर 'इलेवन' एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक सीरियल किलर के केस की जांच कर रहा है। इसमें भरपूर थ्रिल, सस्पेंस और इमोशनल डेप्थ है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 13 जून से स्ट्रीम हो रही है।

ओटीटी पर धमाल:

ये भी दमदार थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर इसी वीकेंड कई इंटरनेशनल टाइटल्स जैसे 'टाइटन: द ओशनगेट डिजास्टर', 'टू हॉट टू हैंडल स्पेन', 'आ बिजनेस प्रपोजल' और 'सेल्स एट वर्क' जैसे शोज और फिल्में रिलीज हो रही हैं।

वहीं, प्राइम वीडियो और एचबीओ मैक्स भी 'दी अमैच्योर','क्लीनर' और 'दी चोजन' जैसे दमदार थ्रिलर और स्पिरिचुअल कंटेंट वाली सीरीज उपलब्ध हैं।

Updated on:
14 Jun 2025 02:25 pm
Published on:
14 Jun 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर