OTT

Panchayat 4: ट्रेलर के साथ नई रिलीज डेट अनाउंस, रिंकी और सचिव जी की हो पाएगी शादी?

Panchayat 4 Trailer Release: पंचायत 4 को लेकर मेकर्स ने एक साथ 2 गुड न्यूज दे दी है। सीरीज के ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

2 min read
Jun 11, 2025
Panchayat 4

Panchayat 4 Trailer Release: प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक रही पंचायत 4 को लेकर एक बड़ा बज बना हुआ है। फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। आइये जानते हैं जितेंद्र कुमार की इस मच अवेटेड सीरीज का ट्रेलर कैसा है और इस सीरीज को कब और कहां देखा जा सकेगा?

पंचायत 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Panchayat 4 Trailer Out)

‘पंचायत 4’ का ट्रेलर आज यानी 11 जून को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोगों को पसंद आ रहा है। इस बार फुलेरा गांव में चुनावी माहौल चरम पर है। मैदन में मंजू देवी और क्रांति देवी हैं। दोनों की पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वहीं इस चुनावी माहौल के बीच रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती नजर आ रही है। अब फुलेरा गांव में चुनाव में मंजू देवी जीतेंगी या क्रांति देवी और रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी में क्या नया मोड़ आने वाला है। क्या दोनों की शादी हो पाएगी? ये सब पंचायत 4 देखने के बाद ही पता चल पाएगा। ट्रेलर में दोनों के रोमांटिक सीन देखने को मिलेंगे।

इस दिन रिलीज होगा पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4 Release Date)

बता दें, पंचायत की अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ओटीटी पर गर्दा उड़ाया था। अब चौथे सीजन की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। फैंस को महज अब 13 दिन का इंतजार करना होगा और फिर इसे आप देख सकते हैं। बता दें, ‘पंचायत 4’ को चंदन कुमार ने बनाया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित किया है।

सीजन 4 की कहानी होगी शानदार (Panchayat 4 Story)

पंचायत सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका सहित कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है। सीजन 4 के ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि इसमें राजनीतिक ड्रामा तो देखने को मिलेगा ही साथ ही हंसी ठहाकों की डोज भी फुल मिलने वाली है।

Updated on:
11 Jun 2025 01:29 pm
Published on:
11 Jun 2025 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर