OTT

Panchayat 4: इंतजार खत्म, ‘पंचायत सीजन 4’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने किया कंफर्म

Panchayat 4: पंचायत सीजन 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

less than 1 minute read
Oct 14, 2024
'पंचायत 4' लेटेस्ट अपडेट

Panchayat Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक पंचायत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस वेब सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया। अब इसके चौथे सीजन का इंतजार भी खत्म होने वाला है। मेकर्स ने पंचायत 4 को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए इसे कंफर्म कर दिया है।

पंचायत 4 पर आया ये लेटेस्ट अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब सीरीज पंचायत 4 की शूटिंग 25 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसकी कहानी पूरी लिखी जा चुकी है। मेकर्स ने इस पर मुहर भी लगा दी है। इस सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशी की खबर है। बता दें कि 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में, दूसरा सीजन मई, 2022 में और तीसरा सीजन 28 मई, 2024 को रिलीज हुआ था। ऐसे में पंचायत 4 साल 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है।

कैसी है पंचायत सीरीज की कहानी?

पंचायत वेब सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इसकी कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी की वजह से उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है। इस सीरीज के तीनों सीजन को डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और चौथी भी वहीं करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर