OTT

शेखर सुमन खुद से किया वादा पूरा ना कर पाने पर छोड़ देंगे बीजेपी, बोले- टाइम लिमिट सेट है

'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी। अब शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर वो खुद से किया वादा पूरा ना कर पाए तो पार्टी छोड़ देंगे।

2 min read
May 21, 2024

एक्टर शेखर सुमन का हाल में दिया गया बयान खूब चर्चा में है। उन्होंने अभी थोड़े समय पहले ही बीजेपी ज्वाइन किया था। उन्होंने कहा है कि वो भले ही राजनीति में आ गए हैं फिर भी वो कुछ चीजों से बचना चाहते हैं।

पॉलिटिक्स से जुड़ा एक्टर बनना चाहते हैं, पॉलिटिशियन नहीं

शेखर सुमन ने कहा है कि उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर के लिए एक टाइम लिमिट सेट की है। अगर वो उस सेट टाइम में पार्टी की सेवा नहीं कर पाए तो बीजेपी छोड़ देंगे। शेखर ने बताया कि उन्होंने अपनी इंडस्ट्री और राज्य की सेवा के लिए पॉलिटिक्स ज्वाइन की है। वो भले राजनीति में आ गए हों मगर राजनीतिक उठा-पटक, बहस या महत्वाकांक्षा का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी एक ऐसा एक्टर ही बने रहना चाहता हूं जो पॉलिटिक्स का हिस्सा है ताकि इससे मुझे वो चीजें करने के लिए एमपावरमेंट मिले जो मैं अपनी इंडस्ट्री और अपने राज्य के लिए करना चाहता हूं। मैं राजनीतिक उठा-पटक और बहसों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मैं एक पॉलिटिशियन नहीं हूं।

पॉलिटिकल करियर पर है टाइम लिमिट

शेखर ने बताया, 'मैंने अपने लिए एक टाइम लिमिट सेट की है और अगर मैं वो डिलीवर नहीं कर पाया जो मैंने खुद से वादा किया है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं यहां एक खास उद्देश्य सेवा करने के लिए आया हूं। अगर मैं सेवा नहीं कर पाऊंगा, तो बस बने रहने के लिए यहां होने का कोई फायदा नहीं है।'

शेखर सुमन ने इसी महीने की 7 को बीजेपी ज्वाइन की थी। 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हाल ही में शेखर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में 'वाब जुल्फिकार अहमद' के रोल में दिखाई दिए थे।

Updated on:
21 May 2024 04:33 pm
Published on:
21 May 2024 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर