OTT

Shubman Gill की बहन का Rinku Singh के साथ वीडियो वायरल, लाइव होते ही हो गईं ट्रोल

Shubman Gill Sister Viral Video: क्रिकेटर रिंकू सिंह और शहनील गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। घने जंगलों में सफारी के दौरान दोनों एक साथ…

2 min read
Jul 11, 2024
Rinku Singh-Shahneel Gill Viral Video

Shahneel Gill Viral Video: भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शहनील गिल का क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ (Rinku Singh-Shahneel Gill Viral Video) 10 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों घने जंगलों के बीच मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो जंगल सफारी का है।

शहनील गिल हुईं ट्रोल

वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ये क्या नया खेल चल रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये ऋषभ पंत को लाइक करती है रिंकू को नहीं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शादी कर रहे हो क्या? तुमने रिंकू भाई गलत लड़की चुन लिया।’

Nitish Rana-Shahneel Gill

ऐसे ढेरों कमेंट लोग वीडियो के कमेंट में कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले शहनील गिल का क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) के साथ दिखीं थीं। तब फोटोज सामने आने के बाद यह खबर आग की तरह फैली थी।

Nitish Rana With Shahneel Gill

बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं शहनील गिल

Shahneel Gill

शहनील गिल अक्सर सोशल मीडिया एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके बोल्ड लुक को देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर उनके 387 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। शहनील रील्स बनाने की शौकीन हैं। उन्हें दोस्तों के साथ घूमना पसंद है।

Also Read
View All

अगली खबर