OTT

OTT Release: मिथिला पालकर लेकर आ रही हैं ‘स्वीट ड्रीम’, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी मूवी

OTT Release: मिथिला पालकर की लेटेस्ट मूवी आ रही है 'स्वीट ड्रीम'। इसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यहां जानिए इसे कब और कहां घर बैठे देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Jan 13, 2025

OTT Release: अगर आप किसी रोमांटिक फिल्म की तलाश में हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर और अमोल पराशर की लेटेस्ट रोमांटिक फिल्म स्वीट ड्रीम्स जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है।

स्‍वीट ड्रीम्‍स मूवी

जियो स्‍टूडियोज और मैंगो पीपुल मीडिया दर्शकों को एक अनूठे सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। इस सफर का नाम स्वीट ड्रीम्स है। विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स‘ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसे डिज्‍़नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

स्‍वीट ड्रीम्‍स की रिलीज डेट

ये 24 जनवरी से स्‍ट्रीम होगी। विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में दो अजनबियों की एक असाधारण कहानी है, जो उन्हें सपनों की दुनिया से जोड़ती है। मिथिला पालकर, अमोल पराशर, मियांग चैंग और सौरासेनी मैत्रा जैसे सितारों से सजी ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स’ का निर्माण ज्योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रांजल खांध दिया ने किया है।

रोमांटिक फिल्म 

इस फिल्‍म का साउंडट्रैक मुकुंद सूर्यवंशी, शुभम शिरुले, देव अरिजीत और आकाशदीप सेनगुप्ता की प्रतिभाशाली टीम ने तैयार किया है। आज इस मूवी की टीम ने फिल्म का आधिकारिक पोस्टर जारी किया और लिखा- "जहां सपने शुरू होते हैं, वहां से शुरू होती है केनी और दीया की कहानी!"

Published on:
13 Jan 2025 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर