Smriti Irani: साल 2000 की सबसे फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इस पर स्मृति ईरानी ने अपने इंटरव्यू में बताया वापसी का कारण…
Smriti Irani: टीवी की दुनिया में एक बार फिर से पुराने दिनों की याद ताजा होने वाली है। साल 2000 की सबसे फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इस बार भी स्मृति ईरानी अपनी पसंदीदा भूमिका तुलसी विरानी के किरदार में नजर आने वाली हैं। लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद अब स्मृति फिर से अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखने वाली हैं।
स्मृति ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया इस वापसी का कारण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीजन एक लिमिटेड सीरीज है और उन्हें उदय शंकर और एकता कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। जिसे वे मिस नहीं करना चाहती थीं। इसके साथ ही स्मृति ने बताया कि एकता कपूर की क्रिएटिव सोच और उनका अनुभव हमेशा उन्हें प्रेरित करता है, और वे देखना चाहती थीं कि आज के नए विषयों और विचारों को एकता किस नजरिए से पर्दे पर पेश करती हैं।
दरअसल स्मृति ने ये भी बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है। इसलिए भी इस नए अनुभव को अपनाना उनके लिए दिलचस्प होने वाला है। वे मानती हैं कि एक्टिंग की दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है। पहले बहुत कम तैयारी होती थी, लेकिन अब हर सीन के लिए कई बार रिहर्सल करनी पड़ती है। सेट पर नए कलाकारों के साथ बैठकर सीन की रीडिंग भी करनी होती है ताकि सब एक-दूसरे के साथ सहज और बेहतर तरीके से काम कर सकें।
इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने आगे बताया कि अब वे राजनीति और एक्टिंग दोनों को साथ लेकर चलेंगी। पहले ये दोनों अलग-अलग क्षेत्र थे, लेकिन अब उन्होंने अपने जीवन में इन दोनों के बीच संतुलन बनाना सीख लिया है और आगे इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी। टीवी और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना चुकी स्मृति ईरानी की यह वापसी फैंस के लिए खुशी और उत्साह का मौका है। अब देखना ये मजेदार होगा कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन में वे किस अंदाज में पर्दे पर लौटती हैं और इस बार कहानी में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।