10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल ट्विंकल के नए शो से अक्षय के छूटे पसीने! कहा- मैंने ये कभी नहीं सोचा…

Kajol Twinkle: काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही एक नया चैट शो लेकर आने वाली हैं। ये पहला टॉक शो है जिसे 90 के दशक की दो हस्तियां होस्ट करने वाली है…

2 min read
Google source verification
काजोल ट्विंकल के नए शो से अक्षय के छूटे पसीने! कहा- मैंने ये कभी नहीं सोचा...

Photo Source: Actress’s Instagram

Kajol Twinkle: एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही एक नया चैट शो लेकर आने वाली हैं। जिसका नाम है 'too much'। दरअसल इस शो के बारे में जानने के बाद अक्षय कुमार का रिएक्शन देखने लायक था। इस पर उन्होंने कहा कि वो कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते है कि इस शो के दौरान भगदड़ मचने वाली है।

काजोल ट्विंकल के नए शो से अक्षय के छूटे पसीने

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'आप दोनों को पोस्टर पर एक साथ देखकर मैं डर गया हूं, और सोच भी नहीं सकता कि असली शो में इतनी अफरा-तफरी होगी।' शो के पोस्टर में ट्विंकल और काजोल पर्दे के पीछे से शॉकिंग रिएक्शन देते दिखाई दे रही हैं। बता दें कि ये शो 'प्राइम वीडियो' पर आएगा और इसमें काजोल और ट्विंकल बॉलीवुड के जाने-पहचाने लोगों के साथ खुलकर बातचीत करती दिखेंगी। इस 'प्राइम वीडियो' इंडिया के निदेशक निखिल मधोक ने बताया है कि, 'हमें काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच' की एलान करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रहा है। दरअसल ये पहला टॉक शो है जिसे भारतीय मनोरंजन जगत की दो हस्तियां होस्ट करने वाली है।'

ये शो दोस्ती, जीवन के अनुभव और खूब हंसी-मजाक से होगा भरपूर

बता दें कि बनिजय एशिया के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने शो के बारे में कहा कि इसमें भारत के सबसे बड़े सितारे अपनी बेबाक राय रखते और मनोरंजन जगत की बातें करते नजर आने वाले है। उन्होंने बताया कि ये शो दोस्ती, जीवन के अनुभव और खूब हंसी-मजाक से भरपूर होगा। काजोल और ट्विंकल खन्ना दोनों ही अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में उनके शो में खूब मस्ती और खुलासे होने की उम्मीद है। अब देखना ये है कि "टू मच" दर्शकों को कितना पसंद आता है और क्या ये वाकई अक्षय कुमार को डराने वाला साबित होता है या नहीं।