OTT Web Series: बोल्ड सीन्स की वजह से बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी ये फिल्में, आज ओटीटी पर मचा रही है धमाल। देखें लिस्ट
ओटीटी पर कई वेब सीरीज मौजूद हैं जो किसी न किसी वजह से थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई। बॉलीवुड में न जाने कई सारी फिल्में हैं जो बनती तो हैं पर पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाती हैं। जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म का दौर शुरू हुआ तब से ऐसी फिल्मों को पनाह मिल गई। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों का नाम बताने जा रहे हैं जो बोल्ड सीन्स की वजह से काफी विवादों में रहे।
ये कहानी गोवा में एक टैक्सी ड्राइवर फणीश्वर की है, जिसने अपने घर में एक महिला को बंदी बना लिया था। बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण ये फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब ये भी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।
यह फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोक दिया गया था। हालांकि अब यह फिल्म यूट्यूब या अन्य कुछ वेब साइट्स पर ऑनलाइन देखी जा सकती है।
फिल्म में बोल्ड कंटेंट होने की वजह से फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया गया था। हालांकि ये मूवी अब ओटीटी पर मौजूद है। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से विवाद शुरू हो गया था। बोल्ड कंटेंट होने की वजह यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब यह इंटरनेट पर उपलब्ध है और आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं।