बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच पॉपुलर यूट्यूबर सौरव जोशी के सलमान खान के शो में शामिल होने की चर्चा तेज है।
सलमान खान इन दिनों अपने शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो में जाने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इस शो के लिए कुछ पॉपुलर नाम सामने आए हैं। वहीं, कुछ यूट्यूबर्स के नाम की भी चर्चा तेज है। सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए एक पॉपुलर नाम सामने आया है।
सलमान खान के शो में सौरव जोशी (Saurav Joshi) की एंट्री को लेकर चर्चा तेज है। खबर है कि मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर बिग बॉस के पेज से अभी तक सौरव जोशी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस शो के लिए शिवांगी जोशी और अदनान शेख का नाम लगभग कंफर्म बताया जा रहा है।
सौरभ जोशी फेमस यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब पर 26 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। 'सौरव जोशी व्लॉग' नाम से उनके सारे वीडियो आते हैं। सौरव ने एक दिन फैमिली ट्रिप का वीडियो अपलोड किया था। यहीं से उनकी किस्मत पलटी। ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया था। इसके बाद सौरव ने कई और वीडियो बनाए जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।