OTT

हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, कोर्ट ने Divorce पर लगाई मुहर

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce:धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। आज ही कोर्ट ने इनके तलाक पर मुहर लगाई। इस डिवोर्स के लिए धनश्री को करोड़ों रुपये बतौर एलिमनी मिले हैं।

2 min read
Mar 20, 2025
dhanashree verma divorce

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता अब कानूनी रूप से खत्म हो गया है। 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी को मंजूरी दे दी।

आपसी सहमति से लिया तलाक

जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने तलाक को मंजूरी दी। उन्होंने तलाक के लिए मिलने वाले कूलिंग ऑफ पीरियड (6 महीने) को भी माफ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में देने का फैसला किया। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।

Dhanashree Verma

क्यों टूटा रिश्ता?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन (2020) के दौरान हुई थी। धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर थीं और चहल ने उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेनी शुरू की। दिसंबर 2020 में शादी हुई, लेकिन कुछ समय बाद अनबन शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि जून 2022 से दोनों अलग रह रहे थे और आखिरकार 2024 में तलाक हो गया। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों के बीच चहल का नाम RJ Mahvash से जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में बताए जा रहे हैं। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।

Updated on:
20 Mar 2025 04:09 pm
Published on:
20 Mar 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर