पाली

24 साल के युवक के सीने में हुआ दर्द, बेसुध होकर जमीन पर गिरा; मौत, डॉक्टर बोले- हार्टअटैक की आशंका

Pali News: चिकित्सक ने प्राथमिक जांच पड़ताल में हार्टअटैक से मौत होने की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025
demo image

पाली। राजस्थान के पाली जिले में 24 वर्षीय युवक के सीने में दर्द उठने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने प्राथमिक जांच पड़ताल में हार्टअटैक से मौत होने की आशंका जताई है।

युवक के भाई ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे मेरे भाई शाहरुख के सीने में अचानक दर्द हुआ। इस दौरान वह सीना पकड़कर जमीन पर गिर गया। शाहरुख बेसुध हालत में पड़ा था। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों का कहना है कि परिजनों के अस्पताल लाने से पहले ही शाहरुख ने दम तोड़ दिया था। युवक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं थे। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक की मौत हार्टअटैक से ही प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम कराया जाता तो मौत का सही कारण सामने आता लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया।

Published on:
24 Mar 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर