10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 24 साल के जवान की बिहार में हार्ट अटैक से मौत, छाई शोक की लहर; नम आंखों से दी अंतिम विदाई

CRPF Jawan Heart Attack Death: राजस्थान के बीकानेर जिले के 24 वर्षीय सीआरपीएफ जवान पुखराज कड़ेला की बिहार में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
CRPF jawan Pukhraj Kadela

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के 24 वर्षीय सीआरपीएफ जवान पुखराज कड़ेला की बिहार में हार्ट अटैक से मौत हो गई। हदां गांव के रहने वाले पुखराज कड़ेला बिहार के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में प्रशिक्षण ले रहे थे।

जवान पुखराज कड़ेला का पार्थिव शरीर बुधवार 1 बजे जोधपुर से अपने पैतृक गांव हदां लाया गया। जहां जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सैन्य सम्मान से पुखराज का अंतिम संस्कार किया गया। पुखराज अजमेर ग्रुप केंद्र से थे जो 10 फरवरी से बिहार के राजगीर में प्रशिक्षण ले रहे थे। वे अपने प्रशिक्षण के पांचवें सप्ताह में थे।

नम आंखों से दी विदाई

परिजनों और गांव वालों की आंखें तब नम हो गई जब उनके पार्थिव शरीर को अपने पैतृक गांव लाया गया। परिजनों और उनके दोस्तों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं, ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

गांव में छाई शोक की लहर, पूरे दिन बंद रहे बाजार

गांव के लाल पुखराज कड़ेला के निधन का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर छा गई। पूरे दिन दुकानें बंद रही। वहीं स्कूली छात्रों ने भारत माता के जयकारों के साथ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं देशभक्ति गीतों के साथ पार्थिव शरीर को मुक्तिधाम तक ले जाया गया।

ये हुए अंतिम संस्कार में शामिल

अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, भूपसिंह भाटी, भाजपा जिला महामंत्री मोहनराम लोहिया, दलित नेता मगनाराम केडली, शिवलाल मेघवाल, मोहनराम, हदां तहसीदार सांवरमल मीना, हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार सहित प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

हदां के जवान की बिहार में निधन

सीआरपीएफ राजगीर कैंप के डीएसपी चंदन कुमार तिवारी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, पुखराज कड़ेला पिछले 10 फरवरी से यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। वे अपने प्रशिक्षण के पांचवें सप्ताह में थे। सोमवार रात को वे अपने बैरक में सामान्य रूप से सोने गए थे। लेकिन सुबह जब उनके साथियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और उन्हें तत्काल यूनिट हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक ने पुखराज को मृत घोषित कर दिया। हृदय गति रुकने के कारण जवान की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें: होली से पहले से घर में नहीं हो रही थी कोई हलचल, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले

परिवार में अब एक भाई और एक बहन

जवान पुखराज कड़ेला के परिवार में सबसे बड़ा पुत्र था। उनका छोटा भाई मुकेश कड़ेला जो बारहवीं में अध्ययन कर रहा है। वहीं, छोटी बहन पूजा भी अपनी पढ़ाई कर रही है। पिता भंवरलाल मेघवाल मिस्त्री का काम करते है। माता ग्रहणी है।

यह भी पढ़ें: आरोपी महिला थानेदार और पेपर लीक सरगना से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग