पाली

पांच लुटेरों से भिड़ गई दादी… 75 साल की उम्र में बदमाशों से ली टक्कर, देखें वीडियो

पाली के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र की घटना, देर रात कमरे में घुसे थे लुटेरे, एक लुटेरे को पकड़ा भी लेकिन छुड़ा कर भागा, वृद्धा के आभूषण लूटे, पड़ताल में जुटी पुलिस

2 min read

पाली। पाली के बगड़ी नगर में देर रात एक घर में लूटपाट की नीयत से घुसे लुटेरों को 75 साल की दादी से कड़ा संघर्ष करना पड़ा। दादी और लुटेरों की भिड़ंत में बुजुर्ग महिला ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया, लेकिन उसके साथी छुड़ा ले गए। इस कड़े संघर्ष में लुटेरे दादी के पहने हुए आभूषण तो लूटने में सफल हो गए लेकिन घर के अंदर नहीं घुस पाए। इस दौरान बुजुर्ग महिला को भी कुछ चोट आई। लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

ये भी पढ़ें

जयपुर की केसर ने एक हाथ से जीती दुनिया… 10 साल की उम्र में हाथ गंवाया, 13 वर्ष की होने पर बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

देर रात एक बजे की घटना

पुलिस ने बताया कि कागों की ढ़ीमड़ी बगड़ी निवासी अमृतादेवी सीरवी (75) पत्नी बोहराराम रात्रि एक बजे घर के हॉल में खाट पर सो रही थी। इस दौरान कुछ आवाज होने पर वह जागी तो पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरे वृद्धा के पहनी सोने की कंठी, सोने का टॉपस व अन्य आभूषण लूटना चाह रहे थे। इस दौरान वृद्धा ने लुटेरों से हाथापाई की। महिला ने एक लुटेरे को पकड़ भी लिया लेकिन उसका साथी आया और मारपीट कर उन्हें खाट से गिरा दिया। लुटेरे वृद्धा के आभूषण लेकर फरार हो गए।

मुंह पर कपड़ा बांध आए थे लुटेरे

लूट और संघर्ष की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सभी लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे फुटेज में नजर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोजत सहित आस पास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

ग्रामीणों में आक्रोश

उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सीरवी समाज के प्रदेश महासचिव भंवरलाल सैणचा ने कहा कि बगड़ी क्षेत्र के आस पास रहने वाले लोगों को लूटेरे टारगेट बना रहे है। कुछ दिनों पूर्व भी चोरी की वारदात हुई थी। वारदात का शीघ्र पर्दाफाश नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

एक-एक कर आए 18 कोबरा… उदयपुर के होटल में फन फैलाए सांपों को देख मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Published on:
22 Jul 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर