पाली

Rajasthan News : हनुमान मंदिर के संत पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, मरा हुआ समझकर भागे बदमाश

Pali News: संत ने बताया कि तीन चार जने हाथों में लाठियां व धारदार हथियार लेकर मंदिर में घुसे तथा मारपीट की।

less than 1 minute read
Oct 02, 2024

Pali News: पाली के सवराड़ स्थित होलिया हनुमान मंदिर में पूजा करने वाले संत गोमतीगिरी पर रात 11 बजे अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। हमलावारों ने संत को मरा हुआ समझ कर मंदिर से भाग गए। रात भर संत बेहोश पड़े रहे।

सुबह ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने आए तब घटना की जानकारी मिली। संत ने बताया कि तीन चार जने हाथों में लाठियां व धारदार हथियार लेकर मंदिर में घुसे तथा मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीण और संत समाज के लोग पहुंचे। सरपंच ममता महेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि गंभीरावस्था में संत को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सोजतरोड पुलिस ने पहुंच कर संत का मेडिकल कराया।

आंदोलन की चेतावनी

गोमतीगिरी महाराज पर हमला की जानकारी मिलते ही आस-पास के साधु संत मंदिर पहुंचने शुरू हो गए। ग्रामीण भी मंदिर परिसर में पहुंचे। लोगों ने बताया कि हमलावार को पुलिस जल्द नहीं पकड़ती है तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके नेमाराम, मांगीलाल, भंवरगिरी,किशनगिरी, रामेश्वरपुरी व ओमपुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

Also Read
View All

अगली खबर