Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आवागमन बाधित हो गया है।
Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार सुबह की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी कर रखी है। कई जगह स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस बीच बारां जिले के सभी उपखंडों में पिछले 36 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस दौरान करीब 14 इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बरसात से जिले में कई नदी नालों में उफान आने से कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। खेतों में पानी भरने से फसलों के खराब होने का अंदेशा पैदा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ गांव काशन में जलभराव से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। कई जगह बहते हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया। कई जगह बंद रास्तों से लोगों को निकाला गया है।
वहीं जोबनेर कस्बे में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है। लगातार दूसरे दिन 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। तहसील प्रशासन का कहना है कि इस दौरान कुल 108 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले दो दिन में 10 इंच बारिश हो चुकी है। तेज बारिश के चलते कस्बे की पहाड़ी पर स्थित नहर टूट गई और उसका पानी कस्बे में आ जाने से सड़कों पर जोरदार पानी बह रहा था।
बूंदी जिले की बात करें तो मेज नदी उफान पर है। खटकड़ कस्बे के पास नदी की पुलिया डूब चुकी है। पुलिया पर देर रात से ही आवागमन को बंद कर दिया गया है। पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग चुकी है। यहां कोटा और बूंदी जाने वाले लोग फंस गए हैं। जावरा रोड पर नदी का पानी सड़क पर आ चुका है।पंचायत मुख्यालय से 9 गांवों का संपर्क कट चुका है। जोधपुर के बालेसर में भी एक गाड़ी और दो बसों के पानी में फंसे होने की सूचना है। वहीं पाली में भी सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई कॉलोनियां फिर से जलमग्न हो चुकी है। प्रशासनिक अमला मौके पर डटा हुआ है।