आबूरोड किवरली के पास हाइवे पर तड़के तेज रफ्तार ने 6 जिंदगियां लील ली। हाइवे पर ट्रक से तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में कार सवार दो मासूम सहित छह जनों की दर्दनाक मौत हो गई।
आबूरोड. किवरली के पास हाइवे पर बुधवार तड़के तेज रफ्तार ने 6 जिंदगियां लील ली। ट्रक से तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में कार सवार छह जनों की दर्दनाक मौत हो गई।
सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह के अनुसार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार में सवार तीन पुरुष, दो बच्चे व एक महिला की मौत हो गई। मृतक जालोर जिले के चांदराई गांव के रहने वाले थे। जो एक ही परिवार के सदस्य है। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे।
घटना की सूचना पर माउंट डीएसपी व आबूरोड एसडीएम मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा ने पुलिस से घटना की जानकारी ली है।
इनकी हुई मौत
नारायणलाल (58) पुत्र नरसा, कालू (40) परखा, पोसी देवी (55) पत्नी नारायण, दुष्यंत (24) पुत्र नारायण, यशपाल (4) पुत्र कालूराम, जयदीप पुत्र (6) पुखराज की मौत हो गई।
गंभीर घायल महिला रैफर
इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर घायल दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज को उदयपुर रैफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है।