पाली

पाली शहर में जयकारों के साथ निकाली कलश यात्रा

बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

less than 1 minute read
Feb 09, 2025
प्रतिष्ठा महोत्सव में निकाली शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।

पाली शहर के मंडिया रोड चारणियों का वास में बालाजी महाराज प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। चारणिया छड़ीदार समाज की ओर से रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे युवा जयकारे लगाते चले। महिलाओं व युवाओं ने भक्ति गीतों की सरगम पर नृत्य किया। समाजबंधुओं ने गुजरात से आई मां जाहल से आशीर्वाद लिया। महोत्सव में शाम को सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें छह जोड़ों ने फेरे लिए। समाजबंधुओं ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

भजन संध्या कल

महोत्सव में सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक कन्नू गोगिया ने बताया कि प्रतिष्ठा मंगलवार को की जाएगी। महोत्सव में दौलत मकवाना, मानाराम, रोशन गोगिया, सोहन गोगिया, आकाश, गौरव, शेखर गोगिया, शंकर, राजू, चंद्रप्रकाश, तपन गोगिया, मनोज मकवाना, हरीशंकर राठौर, पंकज राठौर, पन्नालाल धवड, दुर्गेश, जीतू वडेर, रमेश मुनिया, दुलीचंद, गणेश देडरा आदि सहयोग कर रहे है।

Published on:
09 Feb 2025 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर