पाली

Loksabha Election 2024: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, यहां 136 टेबलों पर 165 राउंड में होगी मतगणना

मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सूखा दिवस घोषित

less than 1 minute read
Jun 03, 2024
पाली के बांगड़ कॉलेज में एक मतगणना कक्ष के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी।

Rajasthan Loksabha Election 2024 Result : पाली में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री समेत पुलिस प्रशासन की ओर से विधानसभावार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर तैयारियों की जांच की गई। विधानसभा वार मतगणना कक्ष के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से व्यवस्था की गई है। पाली लोकसभा क्षेत्र में पाली, बाली, मारवाड़ जंक्शन, सोजत, सुमेरपुर, ओसिया, बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभा की मतगणना 136 टेबलों पर 165 राउंड में होगी।

सबसे कम राउंड सोजत के

लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा के वोटों की गणना के लिए 136 टेबल्स लगाई गई है। सबसे कम सोजत विधानसभा में 18 राउंड होंगे। जबकि सबसे ज्यादा बाली विधानसभा में 23 राउंड की मतगणना होगी।

अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी मंत्री ने मतगणना स्थल का जायजा लेकर महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में चुनाव में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सभी अधिकारियों व कार्मिकों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानीसिंह पंवार समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।

मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

मतगणना स्थल राजकीय बांगड़ कॉलेज में मतगणना के दौरान चुनाव आयोग की ओर से अनुमत व्यक्ति ही मोबाइल ले जा सकेंगे। इसके अलावा सभी व्यक्तियों के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

सूखा दिवस घोषित

लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस को सूखा दिवस घोषित किया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत सूखा दिवस पर शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

Updated on:
03 Jun 2024 08:13 pm
Published on:
03 Jun 2024 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर