पाली

Rajasthan Accident: सांड से हुई ऐसी टक्कर, खाई में जा गिरा मिनी ट्रक, चालक-खलासी चोटिल

ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट हाईवे 58 पर सोजत से जोधपुर वाया राजोला जाने वाले मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
सांड सेे टकरा कर खाई में गिरा मिनी ट्रक। फोटो- पत्रिका

राजस्थान स्टेट हाईवे 58 स्थित सोजत-रूपावास मार्ग पर अचानक दौड़ कर आया सांड मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। इससे सांड की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे चालक व खलासी के चोटें आई।

जानकारी अनुसार सोजत से एक मिनी ट्रक गाडोलिया लोहार का सामान भरकर ले जाते समय रूपावास ग्राम स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप मिनी ट्रक सांड से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में पलटी खा गया। इस दौरान सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक चालक व खलासी के चोटें आ गई।

आए दिन हो रहे हादसे

ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट हाईवे 58 पर सोजत से जोधपुर वाया राजोला जाने वाले मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वही रात्रि में रोड लाइटें नहीं होने से भी हादसे होते रहते है।

यह वीडियो भी देखें

बता दें कि कि सोजत से जोधपुर जाने का प्रमुख मार्ग है। इससे आवागमन के साथ बसों, कारों, ट्रक समेत दुपहिया, तिपहिया वाहनों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में मवेशी वाहन चालकों के लिए खतरा बन गए हैं। इस मार्ग पर गत दिनों मवेशी, सांड, नील गाय की चपेट में आने से कार चालक हेमंत सोलंकी, चोपड़ा निवासी सोहनलाल सरगरा, रूपावास के एक वृद्ध व्यक्ति सहित अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर