पाली

Railway: तेज अंधड़ से मालगाड़ी पर लदे 3 कंटेनर उड़े, जानें डीएफसी रूट पर कैसे टला बड़ा हादसा

पाली जिले में सोमवार सुबह मालगाड़ी पर लदे तीन कंटेनर उड़कर कच्चे रास्ते पर जा गिरे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बड़ा रेल हादसा जरूर टल गया।

less than 1 minute read
May 05, 2025

राजस्थान के पाली जिलेे में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। जिले के रायपुर मारवाड़ से होते हुए अहमदाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी मे लदे कंटेनर सोमवार सुबह तेज हवा के कारण उड़ कर पास के कच्चे रास्ते पर जा गिरे। यह घटना रायपुर उपखंड के मेगड़दा और फताखेड़ा फाटक के बीच हुई।

कच्चे रास्ते पर गिरे कंटेनर

बर स्टेशन मास्टर से मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार अंधड़ चलने से डीएफसी रूट पर दौड़ रही मालगाड़ी पर लदे तीन कंटेनर उड़ गए और कच्चे रास्ते पर जा गिरे। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। कच्चे रास्ते की जगह यदि कंटेनर दूसरी रेलवे लाइन पर गिरते तो बड़ा रेल हादसा घटित हो सकता था।

रेल संचालन रहा बहाल

रेलवे प्रशासन की ओर से घटना के तुरंत बाद सतर्कता बरतते हुए डीएफसी रूट पर मालगाड़ी को कुछ समय के लिए रोका और फिर मालगाड़ी को आगे के स्टेशन पर खड़ा कर ट्रैक को सुचारु रूप से चालू रखा गया। रेलवे अधिकारियों के ने बताया कि ट्रैक बाधित नहीं हुआ है और जल्द ही कंटेनर हटाकर रेल संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

Published on:
05 May 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर