पाली

स्पेशल टीम ने फैक्ट्री पर दी दबिश, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

नकली और मिलावटी के संदेह में विभिन्न ब्रांड का घी कब्जे में लिया

2 min read
Feb 17, 2025
सुमेरपुर में विशेष टीम ने कार्रवाई के दौरान जब्त किया सामान।

सुमेरपुर (पाली)। सुमेरपुर कस्बे में सोमवार अलसुबह पाली से आई विशेष टीम ने एक फैक्ट्री पर दबिश दी। टीम ने फैक्ट्री से मिलावट के संदेह में विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड के घी के कनस्तर, डिब्बे, पाम ऑयल और उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की। मिलावटी व नकली के संदेह में घी जब्त किया है। अचानक हुई कार्रवाई से सुमेरपुर में मिलावटी घी के कारोबारियों में हड़कंपमच गया।

सूचना के बाद सोमवार अलसुबह पाली से डीएसटी टीम सब इंस्पेक्टर सोहनलाल जाखड़ के नेतृत्व में सुमेरपुर पहुंची। नीलकंठ महादेव मंदिर के सामने वीर दुर्गादास नगर स्थित एक फैक्ट्री में अचानक दबिश दी। दबिश के साथ ही सुमेरपुर पुलिस को सूचना दी। इस पर डीएसपी जितेंद्रसिंह और थानाधिकारी रविन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। टीम सदस्य फैक्ट्री के अंदर तलाशी में लगे रहे। फैक्ट्री के मुख्य द्वार और आसपास पुलिस को तैनात किया गया। तलाशी के दौरान मौके पर गैस भट्टी, बर्तन, गैस सिलेंडर, पाम आयल, विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड सरस, नोवा, अमूल, गजानंद और कृष्णा ब्रांड देशी घी के एक लीटर वाले खाली पाउच, कर्टन, डिब्बे मिले। टीम ने मिलावटी व नकली के संदेह में सरस घी 52.5 लीटर और नोवा घी 14 लीटर कब्जे में लिया। इसके साथ ही उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की। घी के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए। इस मौके रसद विभाग से जितेंद्रसिंह आसिया, दिलीपसिंह व पाली डेयरी की फालना स्थित सरस डेयरी से पुष्पेन्द्रसिंह मौजूद रहे।

अचानक हुई कार्रवाई से हडकंप

सुमेरपुर में लंबे समय से मिलावटी घी का कारोबार चल रहा है। कारोबार में लिप्त लोग एक बार पकड़ में आने के बाद अपना स्थान बदलकर शहर के बाहरी इलाकों में ठिकाना बना देते हैं। इस समय वैवाहिक सीजन चल रहा है। कारोबार में लिप्त लोग अपने नेटवर्क के माध्यम से विवाह और सामाजिक -धार्मिक कार्यक्रमों में मिलावटी घी भारी मात्रा में खपाते हैं। शहरी इलाकों के मुकाबले मिलावटी घी की खपत ग्रामीण इलाकों में की जा रही है।

Updated on:
17 Feb 2025 08:00 pm
Published on:
17 Feb 2025 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर