पाली

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, चार हिस्सों में बिखर गया ट्रैक्टर, चालक की मौत

Rajasthan Road Accident: भीषण हादसे के बाद ट्रैक्टर के हिस्से बिखरकर राजमार्ग पर फैल गए थे। इसके कारण राजमार्ग पर जाम पर लग गया था।

less than 1 minute read
Feb 27, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर देर रात हुआ। हालांकि ट्रैक्टर को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर टूटकर चार हिस्सों में बिखर गया।

पुलिस ने निमाज के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में ट्रैक्टर चालक का शव रखवाया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। वहीं ट्रैक्टर के हिस्से बिखरकर राजमार्ग पर फैल गए थे। इसके कारण राजमार्ग पर जाम पर लग गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर के बिखरे हिस्सों को हटाकर राजमार्ग खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके।

यह वीडियो भी देखें

मासूम की मौत

वहीं दूसरी तरफ पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र गुड़ा पृथ्वीराज गांव में मासूम खेलते समय टेबल से नीचे गिर गई। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुड़ा पृथ्वीराज गांव निवासी मासूम खुशाली (4) पुत्री प्रकाश दोपहर को अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान वह टेबल पर चढ़ी और पैर फिसलने से सिर के बल नीचे गिर गई। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन उसे देसूरी अस्पताल ले गए। जहां से उसे पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Also Read
View All

अगली खबर