भावनगर से मेरठ जा रहा था ट्रेलर, गुंदोज के निकट स्थित हाइवे पर पलटा
पाली जिले के गुंदोज के निकट हाइवे पर बुधवार दोपहर मवेशी को बचाने के चक़्कर में एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से कूदने के दौरान घायल हो गया। जिससे बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी फिरोज (45) पुत्र नूरफेद जो भावनगर से ट्रेलर में प्लास्टिक का बुरादा भरकर मेरठ जा रहा था। गुंदोज के निकट हाइवे के बीच विचरण करते मवेशी को बचाने के चक़्कर में ट्रेलर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे के दौरान चालक फिरोज ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से बाहर छलांग लगाई। जिससे वो घायल हो गया।
इसके बाद वहां से गुजरते अन्य वाहन चालकों व ग्रामीणों ने उससे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको भर्ती कर उपचार किया। सूचना के बाद गुड़ा एंदला थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।