पाली

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे गई दो बहने, अचानक गिरी आकाशीय बिजली, परिवार में मचा कोहराम

एक की मौत व दूसरी बहन हुई घायल

2 min read
Jul 19, 2024
घटना स्थल पर जमा मृतक बालिका के परिजन व मौजूद पुलिसकर्मी।

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आउवा गांव सरहद में स्थित साटियो की ढाणी के पास स्थित एक बेरे पर खेती कर रहे एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। अपने पिता के साथ कार्य कर रही पुत्रियां जब बारिश से बचने के लिए बबूल के पेड़ के नीचे गई तो अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरी बेटी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया तथा दूसरी बेटी को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

पुलिस थाना सीआई सरोज बैरवा ने बताया कि नया गांव हाल बेरा ढीमड़ा, साटियो की ढाणी आउवा निवासी हरीराम मेघवाल अपनी दोनो पुत्रियां दरिया व सुमन के साथ बेरे पर एक खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक से बारिश होने की वजह से दरिया व सुमन दोनो कुछ दूरी पर स्थित बबूल के पेड़ के नीचे चली गई। सुमन पेड़ के नजदीक तो वही दरिया उससे थोड़ी दूर खड़ी थी । इस दौरान अचानक से आकाशीय बिजली तेज धमाके के साथ पेड़ सहित सुमन पर गिर गई, वही पास खड़ी दरिया भी उसकी चपेट में आ गई। धमाका होते ही खेत में कार्य कर रहा हरीराम सहित अन्य मौके पर पहुंचे तो देखा सुमन (17) की मौत हो चुकी थी वही दरिया के चपेट में आने से आकाशीय बिजली से जलने की चोटे थी तथा धमाके से उसे कुछ सुनाई भी नही दे रहा था। जिसे तत्परता से चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर मारवाड़ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया गया। शाम होने के कारण शव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वही सूचना मिलने पर उपप्रधान चौथराम मेघवाल भी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी । वही सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।

मृतका सुमन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सुमन घर में सबसे छोटी और और सबकी लाडली थी, अकाशित बिजली गिरने से सुमन की मौत से मानो परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, अपनी लाडली पुत्री का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Updated on:
19 Jul 2024 07:28 pm
Published on:
19 Jul 2024 07:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर