रेस्क्यूु कर सुरक्षित जंगल में छोडा
पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्दरा गांव में मंगलवार की सुबह एक कोबरा सांप आ गया। जिससे विद्यालय के बच्चों में हड़कंपमच गया।
विद्यालय में कोबरा सांप का देखकर एक बार तो विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी भी डर गए। विद्यालय स्टॉफ ने वन्य जीव रेस्क्यू एक्सपर्ट मेल नर्स कन्हैयालाल राणा को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में पहुंच सांप का रेस्क्यू कर उसके सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
राणा ने बताया कि वन्य जीव एक्सपर्ट होने पर ही जहरील सांप का पकड़ना चाहिए अन्यथा सुरक्षा की दृष्टि से खतरा भी हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सांप के कांटने पर पहले सरकारी अस्पताल में पहुंच उपचार करवाने की सलाह देते हुए टीका लगवाने के साथ किसी भी अंधविश्चास में नहीं रहने की सीख भी दी।