पाली

Watch Video : जैन मेला : स्नेह, मस्ती और मनोरंजन का संगम

पाली शहर के अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित हुआ जैन स्नेह मिलन समारोह

2 min read
Sep 22, 2024
पाली के अणुव्रत नगर में मैदान में आयोजित जैन मेले में लगी स्टॉलों पर खरीदारी करते लोग।

Jain fair 2024 in Pali : पाली में पर्युषण महापर्व में तप व आराधना करने वाले जैन समाजबंधुओं में रविवार को पूरे दिन उल्लास छाया रहा। उन्होंने व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कौशल का परिचय दिया। जैन युवा संगठन की ओर से अणुव्रत नगर मैदान में भरे मेले में जैन समाज के सभी घटकों के समाजबंधुओं ने मिच्छामी-दुक्कड़म कहकर सामूहिक क्षमायाचना की। वहां जैन समाज की संस्कृति के दर्शन हुए।

स्नेह मिलन स्थल पर सुबह नौ बजे से ही समाजबंधुओं का आगमन शुरू हो गया। फूलों व रोशनी से सजे पांडाल में विभिन्न संगठनों के सदस्यों की ओर से लगाई स्टॉलों पर समाजबंधुओं ने पूर्ण आत्मियता से पूड़ी सब्जी, मिर्ची बड़े, गुलाब जामुन, घेरिया, खमण, शेक, खिंचिया, मिष्ठान, बैकरी आइटम, इडली, आइसक्रीम, रबड़ी सहित अन्य सामग्री परोसी। वहां आए समाजबंधुओं ने एक-दूसरे की मनुहार कर व्यंजन खिलाए। मेले में पेयजल व्यवस्था जैन मित्र मंडल हाउसिंग बोर्ड की ओर से की गई। वहीं मेले में बच्चों की देखभाल का जिम्मा भी समाज की एक संस्था ने लिया।

इन्होंने संभाली व्यवस्था

जैन युवा संगठन अध्यक्ष राकेश कुंडलिया व सचिव कल्पेशलोढ़ा ने बताया कि मेले के संयोजक राजेन्द्र नाहर, अरविंद नाहटा, अरिहंत सुंदेचा, धर्मेश लोढ़ा, रजत सांड सहित अन्य युवा संगठन के सदस्यों ने व्यवस्था संभाली। उनके साथ अंकित भंसाली, पुनीत सालेचा ,राकेश बोहरा, भूपेश रेड, नरेश मेहता, हितेंद्रबाफना ने मेलार्थियों की आवश्यकताओं का ख्याल रखकर सेवा की।

वरघोड़े संग पहुंचे मेला स्थल पर

मेले में उद्घाटन कर्ताओं को तिलक नगर से बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ मेला स्थल पर लाया गया। वरघोड़े में समाजबंधु नृत्य करते चले। कच्छी घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। उद्घाटन व संघ पूजा का लाभ कांतिलाल, हेमंत कुमार, उमेश कुमार, सुमित कुमार बागरेचा ने की। स्नेह मिलन में पाली के साथ सोजत, गुंदोज, रानी, फालना, सुमेरपुर से भी समाजबंधु आए।

प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

जैन युवा संगठन की लेडीज विंग एवं बालिका विंग की ओर से प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। जिसमे समाजबंधुओं ने कौशल दिखाया। मेले में रंगोली सजाओ, बोरी रेस, मेहंदी, तीर्थंकरों को जानो पहचानो, दुपट्टा बांधों प्रतियाेगिता हुई। बच्चों व युवाओं ने नाट्य प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। जैन हाउजी का अयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य की करवाई जांच

मेले में थली परिषद की ओर से एक्यूप्रेशर शिविर लगाया गया। जिसमे रायपुर से आए चिकित्सक ने मरीजों का उपचार किया। परिषद अध्यक्ष शेखर जैन ने बताया कि शिविर में 125 से अधिक मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। उधर, तपागच्छ मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके साथ ही फियोथैरेपी शिविर आदि भी लगाए गए।

लाखों रुपए का कारोबार

स्नेह मिलन में खाने-पीने की स्टॉलों के साथ कपड़ों, खाखरा-पापड़ आदि की स्टॉले भी लगाई गई। जिन पर लोगों ने खरीदारी की। मेले की एक भी स्टॉल ऐसी नहीं रही, जिस पर भीड़ नही थी। वहां लाखों रुपए का कारोबार हुआ। उधर, बच्चों ने वाहन चलाने का आनन्द लिया।

Updated on:
22 Sept 2024 07:26 pm
Published on:
22 Sept 2024 07:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर