पाली

Pali News: मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- आप रहते यहीं हो, मकान यहीं है, काम कर लो, वरना पाली की जनता पीटेगी

जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि जब जवाई बांध में पूरा पानी है, आप 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी ले रहे हैं, तो पानी की किल्लत क्यों आ रही है?

2 min read
May 31, 2025
समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री चौधरी। (फोटो-पत्रिका)

'आप रहते यहीं हो…, मकान यहीं है… काम कर लो…वरना पाली की जनता पीटेगी, बुढ़ापा यहीं गुजरना है…पाली वालों के बीच…मुझे कुछ नहीं सुनना है…मैं एक महिने बाद आऊंगा…उस समय तक सभी काम पूरे हो जाने चाहिए…सभी समस्याओं का समाधान होना चाहिए'।

सख्त लहजे में यह बात जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही। उन्होंने पहले सर्किट हाउस व उसके बाद कलक्ट्रेट में बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से कहा कि जब जवाई बांध में पूरा पानी है, आप 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी ले रहे हैं, तो पानी की किल्लत क्यों आ रही है?

एसई साहब आपके पास जवाब नहीं है क्या?

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एसई के बजाय दूसरे अधिकारी के जवाब देने पर मंत्री ने कहा एसई साहब आपके पास जवाब नहीं है क्या? एक्सइएन साहब आपकी क्या जिमेदारी है, आपसे नहीं सभलता है तो बताइए। कर्मचारियों के काम नहीं करने के सवाल पर मंत्री ने कहा उनको ठीक कौन करेगा। यदि अधिकारी सही काम कर रहे हैं तो खराब कौन कर रहा है?

कंपनी पर कोई नियंत्रण नहीं

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके। एलएंडटी कपनी पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। इस पर मंत्री ने जवाबदारी तय कर कार्य करने को कहा। विभाग अलर्ट मोड पर नहीं है।

बना दिए बड़े जोन

पाली शहर के अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंच रहा है। इसे लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने कहा कि जोन बड़े बनाए हुए हैं। आधे जोन में पानी जाते ही टंकी खाली हो जाती है। पानी सप्लाई का कोई समय नहीं है। महिने के महिने बिल नहीं दिया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों ने बताई पीड़ा

मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी लोगों की परेशानी रखी। पुखराज पटेल, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग अश्विनी के पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर देवराज सोलंकी, एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर दिनेश एन, एसई पीएचईडी मनीष माथुर आदि मौजूद थे।

यह वीडियो भी देखें

क्यों बनाया गया प्रोजेक्ट

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पाली ग्रामीण के भांवरी गांव में पानी सप्लाई सही नहीं हो रही है। रोहट के कई गांव प्यासे हैं। उन्होंने इसके दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने को कह दिया। उन्होंने कहा कि जवाई का पानी जोधपुर के गांवों को देने का प्रोजेक्ट क्यों बनाया? जब पाली में ही पानी नहीं है।

…तो रोक दीजिए पेमेंट

उन्होंने कहा आपको रोहट व जैतपुर के लिए 10 एमएलडी पानी जरूरत है। अभी 8.5 एमएलडी पानी आ रहा है। जवाई में पूरा पानी है तो ढाई एमएलडी पानी कम क्यों ले रहे है? पाली के लिए 48 से 50 एमएलडी पानी चाहिए…इतना पानी जब आपको मिल रहा है तो समस्या क्या है? पाली में एलएण्टी कपनी ढंग से काम नहीं कर रही है तो उसका पेंमेंट रोक दीजिए। कार्मिक काम नहीं कर रहे हैं तो सुधार कौन करवाएगा? आप समझ लें पेयजल की समस्या समाप्त हो जानी चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर