Wheat Price: गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। जो पिछले साल से 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है। राजस्थान सरकार की ओर से 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस तय किया है।
भारतीय खाद्य निगम जिला कार्यालय अजमेर की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू की जाएगी। जिला कार्यालय पाली के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर में गेहूं की खरीद करेगा। इसके लिए 12 खरीद केन्द्र बनाए है। पाली जिले में केवल दो केन्द्र सुमेरपुर व तखतगढ़ में बनाए है। ऐसे में पाली के अधिकांश किसानों की फसल बाजार के हवाले रहेगी।
इसके अलावा अजमेर के लिए केकड़ी, कादेड़ा, ब्यावर के लिए बिजयनगर, भीलवाड़ा के लिए गुलाबपुरा, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुरा व कोटड़ी तथा जिला नागौर के लिए नागौर में खरीद केन्द्र बनाए हैं। इन जिलों में भी पाली की तरह खरीद के पर्याप्त केन्द्र नहीं है। कई जगह खरीद का लक्ष्य भी बहुत कम रखा है, जिससे किसान चाहकर भी समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बेच सकेंगे।
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण करवाकर टोकन लेना होगा। किसान को जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि, जमीन की हकदारी संबंधी विसंगति, गिरदावरी की गलती को ठीक कराना होगा।
इस बार अच्छी बरसात से पाली जिले में 93 हैक्टेयर से अधिक में गेहूं की बुवाई की गई। सोजत, रोहट, जैतारण आदि क्षेत्र तखतगढ़ व सुमेरपुर खरीद केन्द्रों से काफी दूर है। जबकि सरदारसमंद, हेमावास और इन क्षेत्रों के अन्य बांधों से सिंचाई होने से गेहूं का उत्पादन अधिक होगा। ऐसे में यहां के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह वीडियो भी देखें
गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। जो पिछले साल से 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है। राजस्थान सरकार की ओर से 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस तय किया है। जिससे न्यूनतम समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा।
गेहूं खरीद भारतीय खाद्य निगम डिपो के ऑनलाइन सिस्टम के ई-क्योरमेंट मॉड्यूल माध्यम से की जाएगी। इसके लिए एक जनवरी 2025 से किसानों का पंजीकरण शुरू किया था।