पन्ना

Railway station: एमपी के इस शहर को मिलेगा ‘डायमंड शेप रेलवे स्टेशन’, 25 करोड़ होगी लागत

Amrit Bharat Railway station Yojana: मध्यप्रदेश में नया स्टेशन बनने जा रहा हैं। जो डायमंड के आकार में डिजाइन किया गया हैं। जानें पूरी खबर....।

2 min read
Oct 22, 2024
18 माह बाद भी बालोद स्टेशन को संवारने का काम अधूरा, रेलवे और ठेकेदार लापरवाह...(photo-patrika)

Amrit Bharat Railway station Yojana: मध्यप्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अमृत भारत योजना के तहत एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। आपने कभी भी ऐसा स्टेशन नहीं देखा होगा।

स्टेशन को हीरे के आकार में डिज़ाइन करना सचमुच एक अनोखा आइडिया है। इससे न केवल स्टेशन की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को एक खास अनुभव भी मिलेगा। यह रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में बनाया जा रहा हैं।

25 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

बता दें कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। 25 करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्टेशन निश्चित रूप से आधुनिक सुविधाओं और अनोखे डिज़ाइन के साथ बनाया जा रहा हैं। नए स्टेशन के इंटीरियर और फीचर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगे । इस तरह के प्रोजेक्ट से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान मिलेगा।


2026 से शुरु होगा रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन पर मार्च 2026 से यात्रियों और ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह नया रेलवे स्टेशन पन्ना टाइगर रिजर्व से करीब 22 किमी दूर जनकपुर में बनाया जा रहा है। जनकपुर में नए रेलवे स्टेशन के बनने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और पन्ना टाइगर रिजर्व की यात्रा भी आसान हो जाएगी। इससे स्थानीय विकास में भी मदद मिलेगी।

मॉडर्न सुविधाएं होगी उपलब्ध

इस स्टेशन पर यात्रियों को मॉडर्न सुविधा देने के लिए एडवांस सिक्युरिटी सिस्टम, साफ-सुथरे-सुंदर रेस्टरूम, नर्सिंग स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट्स, यूजर फ्रेंडली टिकट काउंटर, फूड जोन, दिव्यांगों के लिए अलग सुविधा होगी। इसके अलावा सोलर पैनल, ऊर्जा बचाने वाली लाइट, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। रेलवे स्टेशन की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग भी की जाएगी।

दिखेगी हीरा नगरी के इतिहास की झलक

पन्ना के सांसद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इस स्टेशन के निर्माण में पन्ना के इतिहास, खूबसूरती और ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखाई देगी।यह रेल्वे स्टेशन देखने और संचालन में भी अद्वितीय होगा।

Published on:
22 Oct 2024 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर