पन्ना

गुंडागर्दी पर उतरी एमपी पुलिस, सरेराह महिला के बाल पकड़कर खीेंचे, जड़े थप्पड़

MP Police- मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मी ही गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। ऐसी ही एक घटना पन्ना जिले में घटी।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
ASI of Panna's Devendra Nagar police station beats woman- image- patrika

MP Police- मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मी ही गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। ऐसी ही एक घटना पन्ना जिले में घटी। अपने पति के साथ बाइक पर जा रही गंगा बाई आदिवासी के एक पुलिसकर्मी ने बाल खींचे और उनके साथ मारपीट की। पुलिसकर्मी ने उनकी बाइक रोक कर चाभी निकाल ली थी जिसको लेकर आदिवासी महिला और उनके पति का उससे विवाद होने लगा। इस पर गुस्साए एएसआई ने सरे राह गंगाबाई के बाल पकड़कर खींचे और मारा। लोगों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। पुलिसकर्मी की हरकत सामने आने पर एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

महिला से मारपीट करनेवाला पुलिसकर्मी देवेंद्र नायक, शहर के देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ है। सब्जी मंडी तिराहे पर यह वारदात हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवेंद्र नगर में सलेहा तिराहा पर वाहन चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी देवेंद्र नायक ने एक बाइक सवार की चलती गाड़ी से चाबी निकाल ली। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिरी जिससे पीछे बैठी महिला घायल हो गई। इसके बाद महिला और पुलिस के बीच झूमा झपटी हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है।

एएसआई देवेंद्र नायक को सस्पेंड कर दिया है

इधर बीच सड़क पर महिला के बाल पकड़कर उन्हें थप्पड़ मारने वाले एएसआई देवेंद्र नायक को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है।

Updated on:
23 Jun 2025 06:19 pm
Published on:
23 Jun 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर