पन्ना

रोड पर मजदूर को पड़ा मिला 15 लाख से ज्यादा का हीरा, बदली किस्मत

mp news: खेरा माता के दर्शन कर लौट रहा था मजदूर, रोड किनारे 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा पड़ा मिलने से चमकी किस्मत...।

2 min read
Oct 01, 2025
man found diamond on road worth rs ten lakh 4 carat

mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक मजदूर पर नवरात्रि में माता रानी की कृपा ऐसी बरसी की उसकी किस्मत खुल गई। मजदूर को मंदिर से लौटते वक्त रोड किनारे एक चमचमाता हीरा पड़ा हुआ मिला है। मजदूर जब इस हीरे को हीरा कार्यालय लेकर पहुंचा तो पता चला कि जो हीरा उसे मिला है वो 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से ज्यादा है। ये सुनकर मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो इसे मातारानी का चमत्कार ही बता रहा है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

एमपी में 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू, नायब तहसीलदार भी फंसे, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

खेरा माता के दर्शन कर लौटते वक्त चमकी किस्मत

राहुनिया गुजार गांव का रहने वाला मजदूर गोविंद सिंह आदिवासी रोजाना की तरह सुबह खेरा माता के दर्शन कर लौट रहा था तभी उसकी नजर रोड किनारे पड़े एक चमकते पत्थर पर पड़ी वो पत्थर को घर पर उठाकर ले आया। घरवालों ने पत्थर को देखा तो कहा ये तो हीरा लग रहा है। इसके बाद गोविंद तुरंत परिवार के लोगों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरा पारखी को चमचमाता पत्थर दिया। हीरा पारखी ने जांच की तो वह जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा निकाला। हीरा पारखी ने गोविंद को बताया कि ये हीरा करीब 15 लाख रूपये से ज्यादा का है।

खुशियों से झूम उठा परिवार

मजदूर गोविंद सिंह ने बताया कि जैसे ही हीरा पारखी ने बताया कि ये हीरा 15 लाख से ज्यादा का है तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। गोविंद ने हीरा हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। पूरा परिवार मजदूरी करता है सिर्फ एक एकड़ जमीन है जिस पर सब्जी उगाते हैं। माता रानी ने उसकी फरियाद सुन ली है और अब वो हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से अपना मकान बनवाएंगे और ट्रैक्टर खरीदेगें जिससे मेहनत कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। गोविंद ने ये भी बताया कि वो पहले हीरा खदान लगा चुके हैं लेकिन तब उन्हें 2.50 कैरेट का था जिसकी कीमत ज्यादा नहीं थी।

ये भी पढ़ें

सीएम मोहन यादव SP पर हुए नाराज, कहा-‘आपसे नहीं हो पा रहा तो..’, देखें वीडियो

Updated on:
01 Oct 2025 06:02 pm
Published on:
01 Oct 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर