पटना

NDA में सीटों की संख्या पर बनी बात, सीट बंटवारे पर चर्चा जारी, बिहार में अब को बड़ा भाई भी नहीं…

Bihar Election:   बिहार में एनडीए के सीट शेयरिंग तय हो गया है। सीट शेयरिंग पर सीटों की संख्या तय कर दी गई है,लेकिन कौन कहां से लड़ेगा इसपर अभी बैठक जारी है। एनडीए सूत्रों का कहना है इसपर सोमवार को फैसला हो सकता है। 

2 min read
Oct 12, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव (Photo-Patrika)

Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के 6 दिनों बाद एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई। सीट बंटवारे की जानकारी एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान समेत बिहार बीजेपी चुनाव प्रभार धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. फॉर्मूले के तहत बीजेपी 101, जेडीयू 101, एलजेपी (आर) 29, हम 6 और आरएलएम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन,कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। यह तय नहीं हुआ है। इसपर अभी भी पेंच फंसा है। सीट बंटवारे में एक और अन्तर साफ दिखा कि बिहार में अब कोई बड़ा भाई और छोटा भाई की भूमिका नहीं रहेगा। अर्थात जदयू और बीजेपी दोनों 101 -101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे में राज्य में बड़ा भाई- छोटा भाई की बातें खत्म हो गई।

ये भी पढ़ें

CPI Candidate List: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले सीपीआई ने उतारे 6 उम्मीदवार, नामांकन के लिए दिए चुनावी सिंबल

अब कोई बड़ा भाई नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कोई बड़ा भाई नहीं होगा। अभी तक JDU भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती रही थी। लेकिन 2025 में पहली बार बिहार विधानसभा सभा चुनाव में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने इससे यह संदेश देने का प्रयास किया है कि NDA में सब बराबर हैं। एनडीए के सीट शेयरिंग में HUM और RLM को भी 6-6 सीटें दी गई हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में HUM को 7 सीटें दी गई थीं।

सीटों की संख्या तय, सीट नहीं बंटे

एनडीए में केवल सीट बंटवारा तय हुआ है। सीटों की संख्या तय नहीं हुई है। कौन सी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इसपर अभी चर्चा अधूरी है। इसपर अभी चर्चा होनी बाकी है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक चिराग को उनकी मनपंसद तीन सीटें दे दी गई हैं। माना जा रहा है कि कल तक सीटों को लेकर चर्चा पूरी होने की संभावना है।

NDA सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

जेडीयू (JDU) 101

बीजेपी (BJP) 101

लोजपा (रामविलास) [LJP(R)] 29

रालोमो (RLM) 6

हम (HAM) 6

ये भी पढ़ें

आरजेडी विधायक का ग्रामीणों ने रास्ता रोककर मांगा 5 साल का हिसाब, विरोध कर रहे युवक को लेकर भागे नेता जी

Also Read
View All

अगली खबर