पटना

Smart Meter से Free Bijli का करंट, 1.67 करोड़ घरों को मिलेगा सीधा लाभ

Bihar Free Electricity: बिहार में वर्तमान में 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार उपभोक्ता हर महीने 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं।

3 min read
Jul 20, 2025
Smart Meter से Free Bijli का करंट (Photo Patrika)

Bihar Free Electricity: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब बिहार के लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। इस फैसले की जानकारी सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेसवार्ता कर इस योजना का स्वागत किया और विस्तार से जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिल का भुगतान करना होगा। इस फैसले से राज्य के करोड़ों उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा और बिजली बिल में राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

अगर मोदी हमारे नेता नहीं होते तो BJP 150 सीटें भी नहीं जीत पाती, निशिकांत दुबे ने ऐसा क्यों कहा, जानिए वजह

1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिहार में वर्तमान में 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार उपभोक्ता हर महीने 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। ऐसे में उनके लिए बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 125 यूनिट तक बिजली खपत पर 100 प्रतिशत अनुदान देगी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे अधिक राहत मिलेगी।

सरकार पर पड़ेगा 3797 करोड़ का अतिरिक्त बोझ

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, यानी जुलाई माह के बिजली बिल में ही उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगी। इससे पहले तक राज्य में बिजली बिल पर अनुदान के रूप में 15,995 करोड़ रुपये खर्च होते थे, लेकिन अब इस योजना के लागू होने से अगले वित्तीय वर्ष में सरकार पर 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे कुल वार्षिक अनुदान खर्च बढ़कर 19,370 करोड़ रुपये हो जाएगा।

सौर ऊर्जा संयंत्र से जुड़ेगी योजना, उपभोक्ताओं को मिलेगा स्थायी लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, उनके घर की छतों पर या नजदीक के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के घरों पर सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सब्सिडी और सहयोग देगी। सरकार ने अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को न केवल मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, बल्कि बिजली कटौती की समस्या भी दूर होगी।

स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत

राज्य में बिजली वितरण को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि, यह बदलाव कई उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को दो से तीन गुना तक ज्यादा बिजली बिल मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में उपभोक्ता बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बावजूद, सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर से पारदर्शी बिलिंग संभव होगी और अनावश्यक बिजली चोरी पर रोक लगेगी।

इन राज्यों में मिल रही मुफ्त बिजली

भारत के कई राज्यों में सरकार ने फ्री बिजली देने का वादा किया था और इसी के तहत कई राज्यों में सरकारें जनता को फ्री में बिजली मुहैया करा रही हैं।
— बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है।
— पंजाब के लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है।
— कर्नाटक में 200 यूनिट बिजली हर महीने फ्री दी जा रही है।
— दिल्ली में हर महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फायदा मिल रहा है।
— झारखंड के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है।
— हिमाचल प्रदेश की सरकार 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही है।
— राजस्थान में भी 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले जनता को राहत देने की कोशिश

विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इस बड़े फैसले से राज्य सरकार जनता का विश्वास मजबूत करना चाहती है। राज्य में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल में राहत गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी साबित होगी। सरकार ने दावा किया है कि मुफ्त बिजली योजना और सौर ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से अगले 25 वर्षों तक उपभोक्ताओं को सस्ती और लगातार बिजली मिलेगी, जिससे राज्य में बिजली संकट को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें

Punjab Anti Sacrilege Bill: धर्म की बेअदबी विधेयक मंजूर,आजीवन जेल से लेकर 20 लाख तक जुर्माना, जानिए इसकी खास बातें

Published on:
20 Jul 2025 05:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर