पटना

Bihar Weather: ‘मोंथा’ तूफान ने बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 25 शहरों में आज होगी भारी वर्षा, अलर्ट जारी

Bihar Weather बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात ‘मोन्था’ मंगलवार की सुबह प्रबल तूफान में बदल गया। आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराने के बाद ये उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पार करता हुआ अब झारखंड और बिहार में प्रवेश किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में यह निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) में तब्दील हो गया है।

2 min read
Oct 30, 2025
चक्रवातीय तूफान मोंथा कराएगा भारी बारिश। मौसम विभाग की चेतावनी। PC:

Bihar Weather बिहार में 'मोंथा' तूफान का आज भी असर दिखेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर गुरुवार को 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार को भी बिहार में 'मोंथा' की वजह से पटना सहित 15 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। मौसम विभाग की ओर से गुरूवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि वैशाली, छपरा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व शिवहर समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मोंथा तूफान के बिहार की सीमा में प्रवेश करने की वजह से बिहार में बारिश हो रही है। हालांकि बिहार में इसकी तीव्रता कुछ कम होकर ‘लो प्रेशर एरिया’ के रूप में प्रवेश किया है।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव: ओसामा की सीट पर बीजेपी की नजर, जानें योगी आदित्यनाथ की सभा में क्यों बुलडोजर लेकर पहुंचे लोग?

कैसा रहेगा आज मौसम

बिहार में गुरुवार को चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। तेज हवा चलने की वजह से पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा और ठंडक बढ़ेगी। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन यानी 1 नवंबर तक बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में लोगों को इसको लेकर अगले 48 घंटे तक अलर्ट रहने को कहा गया है। बारिश में घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

देर रात अररिया-मधुबनी में हुई बारिश

अररिया और मधुबनी में बुधवार की देर रात झमाझम बारिश हुई। जबकि दिन में पटना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश हुई थी। गोपालगंज, आरा, नालंदा, सुपौल, भागलपुर, छपरा और लखीसराय में भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने क्यों किया पुरानी पेंशन योजना का वादा, जानें कांग्रेस से इसका कनेक्शन

Updated on:
30 Oct 2025 01:20 pm
Published on:
30 Oct 2025 07:40 am
Also Read
View All

अगली खबर