पटना

Bihar Weather: बिहार के 21 जिलों मे आज होगी बारिश, पढ़िए कैसा रहेगा अगले तीन दिनों तक मौसम

Bihar Weather बिहार में पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश के कारण अब नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई घाटों पर गंगा पानी संपर्क पथ पर आ गया है। गंगा पाथ वे लिंक रोड पर तीन से चार फीट पानी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है।

2 min read
Aug 07, 2025
बिहार में तीन दिनों तक होगी बारिश। फोटो-ANI

Bihar Weather बिहार बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त कर बिहार में झमाझम बारिश होगी। गुरुवार को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य के 21 जिलों में बारिश होगी। इसमें से सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में भारी बारिश होगी। होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections: विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप का पांच दलों से गठबंधन, जानें किसमें कितना है दम?

तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 7, 8 और 9 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश होने की उम्मीद है। जबकि राज्य के दक्षिणी भागों के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के सभी जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा जिलों के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

बुधवार को कैसा रहा मौसम

बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बना रहा। गर्मा और उमस का प्रभाव बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा तो 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित 16 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। किशनगंज में सबसे अधिक 86 मिमी बारिश हुई। पूर्वी चंपारण में 52 मिमी, रोहतास में 44.2 मिमी, खगड़िया में 42.4 मिमी और समस्तीपुर में 40 मिमी बारिश हुई। हालांकि, पूरे राज्य में अब तक औसतन 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सामान्य रूप से अब तक 552.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 407.2 मिमी ही दर्ज की गई है।

10 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 7 से 10 अगस्त तक बिहार में बारिश होगी। दरअसल, मानसून ट्रफ की स्थिति में बदलाव, बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण हैं। ये सभी सिस्टम नमी से भरी हवाएं लाएंगे, जिससे बारिश में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें

Bihar weather: बिहार में अगले सात दिनों तक होगी बारिश, पूर्णिया में टूटा 38 साल का रिकॉर्ड, पटना में उफान पर गंगा

Updated on:
07 Aug 2025 10:37 am
Published on:
07 Aug 2025 07:11 am
Also Read
View All

अगली खबर