पटना

Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Bihar Weather सोमवार को बिहार के कई जिलों में  हुई बारिश के बाद  लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मंगलवार को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8:30 बजे से अगले दिन तक बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी। वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है।

2 min read
Jul 15, 2025
Rain in Bihar (Image Source: Patrika)

Bihar Weather बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया गया है। सोमवार को पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। यह बारिश लगभग आधे से एक घंटे तक हुई है। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का विशेष असर दक्षिण बिहार के जिलों में ज्यादा दिखेगा। यहां तेज बारिश और आंधी-तूफान चलने को लेकर अलर्ट किया गया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन: तेजस्वी के मंच पर पहुंचने से पहले आपस में भिड़े नेता, देखिए वीडियो…

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण बिहार के गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, और औरंगाबाद में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। उत्तरी और पूर्वी बिहार के कई जिलों जैसे सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार आदि में हल्की बारिश होगी।

अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। यानी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। इधर, अगले पांच दिनों दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं हैं।

पटना में गुरूवार तक होगी बारिश

पटना और आसपास सोमवार से शुरू हुई बारिश गुरूवार तक होती रहेगी। पटना में सोमवार को रूक-रूक कर पूरे दिन बारिश होती रही। शाम में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। मंगलवार की सुबह से ही आसामान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुासर गुरुवार तक पटना में रूक रूक कर बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने लेकर अलर्ट जारी किया है।

14 जुलाई को कैसा था मौसम

सोमवार 14 जुलाई को सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण (वाल्मीकि नगर) में रहा। यहां 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और सबसे कम तापमान बांका जिले का रहा। यहां का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

Bullet Train In Bihar: पटना से कोलकाता का सफर 2 घंटे में होगा पूरा, जानें पटना से दिल्ली की यात्रा में कितना लगेगा समय

Updated on:
15 Jul 2025 10:19 am
Published on:
15 Jul 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर