राजनीति में समाज की भागीदारी को लेकर रविवार को चौरसिया समाज की ओर से पटना में चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के शुरू होने से पहले ही नेता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन में आज आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के हस्तक्षेप करना पड़ा। यह सब कुछ तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचने से कुछ ही देर पहले हुआ। दरअसल, चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन में तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि थे।
यह विवाद कहासुनी से शुरू होकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। कुछ ही देर में माहौल इतना गर्म हो गया कि पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। मामला के बिगड़ते देख पुलिस ने एक शख्स को कार्यक्रम स्थल से बलपूर्वक हटा दिया। तब जाकर यह मामला शांत हुआ। विवाद क्यों हुआ ? इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन वहां मौजूद कैमरों में यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।
इस घटना के कुछ ही देर बाद तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “लालू प्रसाद यादव और हम सभी ने हमेशा पिछड़े वर्ग या आदिवासी समुदाय के सभी लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है। 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा, जिसमें लोगों को राजनीति में भाग लेने का अवसर न दिया गया हो। अब आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी समस्या मेरी समस्या है। आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई होगी।”