पटना

Bihar Weather: बिहार में 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद स्कूल बंद, फसलें डूबीं, दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

Bihar Weather बिहार में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद गांव से लेकर शहर तक का जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। मूसलाधार को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। पटना सहित प्रदेश की सभी प्रमुख शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है। खेतों में फसलें डूब गईं हैं।

3 min read
Oct 04, 2025
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट। (Photo - ANI)

Bihar Weather बिहार में हो रही भारी बारिश से पूरे प्रदेश में जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटे से कई शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तबाही का मंजर दिखने लगा है। दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट डायवर्ट कर दिया गया है। पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में सड़क पर पानी भर गया है। इससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण शहर से लेकर गांवों तक में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather: बिहार के इन 15 जिलों में आज होगी बारिश, मुजफ्फरपुर, वैशाली में रेड अलर्ट

स्कूल बंद

पटना, छपरा, सीवान और गोपालगंज समेत कई शहरों में बारिश को देखते हुए आज (शनिवार) सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आगंनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी कर दी गई है। बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल भी खराब हो गई हैं। राजधानी पटना , सीवान समेत अन्य शहरों में भी मोहल्लों में पानी भर गया है।

पटना में कई जगहों पर जलजमाव

राजधानी पटना में भी शनिवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार को कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। निचले क्षेत्र में पानी प्रवेश कर गया है। इससे वहां पर रहने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गी है। हालांकि बुडको और नगर निगम के कर्मी जल निकासी अभियान में जुटे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए क्यूआरटी सक्रिय हो गई। बारिश की वजह से दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है।

मोतिहारी में झमाझम बारिश

मोतिहारी में भी बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। मोतिहारी में पिछले 10 घंटों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट, बारमसवा, दनही, मुरारपुर सहित कई क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश की वजह से आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

बारिश के कारण गोपालगंज में स्कूल बंद

गोपालगंज में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से डीएम ने जिला के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी किया है। बारिश की वजह से पूरे शहर में भारी जलजमाव हो गया है। मक्का, गन्ना, सब्जी और तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है। गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी बारिश की वजह से पानी घुस गया है।

सीवान में 10 घंटे से बिजली गुल

सीवान में हो रही तेज बारिश के कारण पूरा जनजीवन शनिवार को अस्तव्यस्त हो गया है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बारिश की वजह से शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। पिछले 10 घंटे से शहर का एक बड़ा क्षेत्र अंधेरे में है। बिजली नहीं रहने की वजह से पीने के पानी के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सासाराम में बारिश से हाहाकार

सासाराम में भी बारिश की वजह से ताराचंडी फोरलेन पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। दरअसल,मां तुतला भवानी झरने से निकला बाढ़ के पानी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर 3.5 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बारिश की वजह से डैम के साइड में टूट पड़ने की वजह से चटनी बिगहा समेत कई गांव बाढ़ की हालात उत्पन्न हो गई है। तिलौथू प्रखंड के कोरड़, नयागांव, उचैला समेत धा दर्जन गांवों में बाढ़ के हालात हैं। नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर, डीएसपी आवास, गीताघाट कॉलोनी समेत अन्य इलाके जलमग्न हो गए। ताराचंडी फोरलेन पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरेंगी से पहले CPI-CPM की बड़ी डिमांड; तेजस्वी पर कही ये बात

Updated on:
04 Oct 2025 12:28 pm
Published on:
04 Oct 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर