31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार के इन 15 जिलों में आज होगी बारिश, मुजफ्फरपुर, वैशाली में रेड अलर्ट

Bihar Weather बिहार में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी अगले दो दिनों तक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 

less than 1 minute read
Google source verification
weather update rain red alert Intense rainfall expected for 3 to 9 october

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट। (Photo - ANI)

Bihar Weather मौसम विभाग ने बिहार में शनिवार को मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, दरभंगा,मधुबनी (छपरा) और भोजपुर जिले में आंधी,वज्रपात और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पटना समेत अन्य कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है। सुपौल, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिले में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज और गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पटना, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राज्य भर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

अधिकतम तापमान में गिरावट

शुक्रवार को हुई बारिश के कारण राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। लेकिन,न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से मॉनसूनी गतिविधि फिर से सक्रिय हो गई। बंगाल की खाड़ी में उठे डीप डिप्रेशन के असर से बिहार में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2-3 दिन मौसम खराब रहेगा। 7 अक्टूबर के बाद बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी।