पटना

मधेपुरा: कार को घसीटता ले गया हाइवा, बेटे के जन्म की खुशी मनाने जा रहे 4 दोस्तों की मौत

मधेपुरा में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में चार में से तीन की पहचान हो गई है।

2 min read
Jan 17, 2026

बिहार के मधेपुरा में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह 5 बजे का है। शहर के गोशाला के पास एनएच 106 पर हाइवा और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार सभी चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। कार हाइवा में फंस कर घसीटा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। मरने वाले सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। सभी मधेपुरा के ही रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सोनू कुमार, साहिल और साजन यादव (28) के रूप में की गई है। एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

बच्चे को देखने जा रहे थे सभी दोस्त

पुलिस के अनुसार मृतक सोनू की पत्नी ने शुक्रवार की रात में ही शहर के एक निजी नर्सिंग होम में बेटे के जन्म दिया था। इसके लेकर सोनू बेहद उत्साहित था। वह शनिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ उसे ही देखने जा रहा था। सोनू कंप्यूटर ठीक करने का काम करता था। जबकि साहिल ठेकेदारी और साजन मेडिकल दुकान, लैब और सैलून चलाता था।

100 मीटर तक कार को घसीटा

हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि हाइवा के सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार सीधे सामने से टकराती है। टक्कर के बाद हाइवा ने कार को करीब 100 मीटर तक घसीट दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा बाजार की तरफ से जा रहा था। जबकि कार सिंहेश्वर की ओर आ रही थी। जबकि कार करीब 120 की स्पीड में थी। कार तेज रफ्तार में ही अचानक मुड़ गई। इसी दौरान हाइवा ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हाइवा का रफ्तार भी ज्यादा होने की वजह से ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी घसीटा गई। वहीं सड़क किनारे कुछ लोगों की छोटी-छोटी झोपड़ियां थीं, जो टक्कर में टूट गईं।

हादसे में आस-पास के झोपड़ियों को नुकसान

आस पास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हाईवा में ही चिपक गई थी। जिसकी वजह से ड्राइव कर रहे युवक का सिर बाहर की तरफ लटक गया था। गाड़ी के अंदर खून ही खून नजर आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे में आस-पास के झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

तेज रफ्तार की वजह से हुई घटना

पुलिस ने हाइवा और कार को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसा का कारण लग रहा है। लेकिन, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इसके बाद ही पूरे मामला का पता चल पायेगा।

Updated on:
17 Jan 2026 02:00 pm
Published on:
17 Jan 2026 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर