BJP Candidate List: बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 नाम शामिल हैं। जिसमें मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का नाम भी शामिल है।
BJP Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार की शाम अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट के जरिए पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में जो सबसे ज़्यादा चर्चित नाम हैं, वो हैं लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा।
अलीनगर सीट से बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज़ और सांस्कृतिक जुड़ाव के कारण बिहार-झारखंड से लेकर देशभर में लोकप्रिय हैं। बता दें कि मैथिली ठाकुर ने कल ही बिहार भाजपा कि सदस्यता ली थी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी में शामिल कराया था।
बक्सर सीट से पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया है। अपने तेज़-तर्रार अंदाज और बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित आनंद मिश्रा अब राजनीति में कदम रख रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी प्रशासनिक छवि बीजेपी के लिए ‘law and order’ ब्रांडिंग को मजबूत करेगी। आनंद मिश्रा ने 2011 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी के रूप में सेवा की है। उनके नाम कई नक्सल और ड्रग्स-विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण कार्रवाईयां जुड़ी हैं। उन्होंने 2023 में आईपीएस सेवा से वीआरएस लेकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा। 2024 में उन्होंने बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गए। बाद में वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े और हाल ही में अगस्त 2025 में भाजपा में शामिल हुए।