Nitish Cabinet Meeting नीतीश कैबिनेट में मंगलवार (2 सितंबर) को कई बड़े फैसले पर अपनी मुहर लगा दी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट ने वेतन बढ़ोत्तरी के साथ साथ 49 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी है। इसमें ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय 6000 से बढ़ा कर 9000 करने का फैसला लिया गया है।
Nitish cabinet meeting नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार (2 सितंबर) को 49 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी। कैबिनेट ने वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट के इस फैसले को कुछ दिनों बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकारी नौकरी को लेकर किए गए अपने वादे को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैला लिया गया। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नव स्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10 + 2 के नए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कल 1800 पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है। वहीं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में 25 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। कैबिनेट में ग्राम कचहरी सचिवों का वेतन भी छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार करने का फैसला लिया गया। बढ़ा हुआ वेतन ग्राम कचहरी सचिवों को 1 जुलाई से मिलेगा।
कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके बाद कैबिनेट ने उन योजनाओं पर अपनी मुहर लगा दी जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित ते। पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लिया था। उस बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी गई थी।