Bihar Weather: मौसम विभाग ने 23 जून 2025 को लेकर बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौजम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। बारिश में बहुत ही जरूरी हो तब भी बाहर निकलें।
Bihar Weather: मौसम विभाग ने कहा कि बिहार में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश में लोगों को बाहर निकलने से परहेज करने की भी सलाह दी है। पूर्वी चंपारण, पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों के निवासियों को आज विषेश रूप से सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भीषण आंधी-तूफान, तेज बारिश और तेज रफ्तार हवाएं (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बारिश के मिजाज को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शिवहर जिले में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। जबकि नालंदा और अररिया जिलों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शिवहर में 132.4 मिमी, अररिया में 78 मिमी, डुमरी में 75.6 मिमी, सिलाव में 72.2 मिमी, कोचाधामन में 58.2 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही गोपालगंज और बिक्रमगंज में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस
दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान दरभंगा में 24.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम बदल रहा है। उत्तर पंजाब से उत्तर बिहार तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
22 जून- उत्तर बिहार
23 जून - पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज
24 जून- गोपालगंज, सीवान और सारण
25 जून- पश्चिम चंपारण, बक्सर और कैमूर
22 से 27 जून- पूरे बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा विभाग और प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है। आपातकालीन सेवाओं को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। आम नागरिकों से भी कहा गया है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट्स को नियमित देखें।