पटना

उत्तरी बिहार से जल्द जुड़ेगा दक्षिण का इलाका, सीएम नीतीश कुमार ने की व्यवस्था

पटना जिले के करजान से पुल तक लिंक रोड, आरओबी और अन्य निर्माण का काम जारी है।

2 min read
Jul 14, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo-ANI)

नॉर्थ बिहार को दक्षिण के भागलपुर से जल्द जोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-ताजपुर पुल परियोजना (Bakhtiyarpur-Tajpur Ganga Bridge) का काम तेजी से खत्म करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के काम का जायजा लिया और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि पुल जल्द से जल्द आमजन के इस्तेमाल में आ सके।

ये भी पढ़ें

Bihar Election में क्या फिर नीतीश के वोट चुराएंगे चिराग? जानिए बढ़ती खटास के 3 कारण

करजान से कल्याणपुर होते हुए गंगा तट तक पुल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने अथमलगोला प्रखंड के करजान से कल्याणपुर होते हुए गंगा तट तक पहुंचकर पुल बनने के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी ने उन्हें साइट प्लान दिखाकर बताया कि पुल का लगभग 60% काम हो चुका है। 5.5 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड पुल के बनने से NH-31 (करजान) और NH-28 (ताजपुर) के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

ताजपुर से चकलालशाही तक 16.2 किलोमीटर लंबी सड़क पहले ही पूरी

परियोजना के तहत ताजपुर से चकलालशाही तक 16.2 किलोमीटर लंबी सड़क पहले ही पूरी हो चुकी है। वहीं पटना जिले के करजान से पुल तक लिंक रोड, आरओबी और अन्य निर्माण का काम जारी है। पुल बनने से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे यात्रा सुगम होगी और समय की भी बचत होगी।

अस्पताल पहुंचने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल से धार्मिक, शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों तक आना-जाना आसान होगा और इसका फायदा समस्तीपुर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर जिलों को भी मिलेगा। राज्य सरकार ने 2875.02 करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे इस परियोजना को पूरा किया जा रहा है, जिसका निर्माण का काम बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिए कराया जा रहा है। पुल की कुल लंबाई 5.51 किलोमीटर है, जबकि लिंक रोड की लंबाई 45.75 किलोमीटर है। पूरा कॉरिडोर 51.26 किलोमीटर लंबा होगा।

Updated on:
15 Jul 2025 10:15 am
Published on:
14 Jul 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर